Agra: दो हिस्ट्रीशीटरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, रिटायर्ड दरोगा के बेटे और भतीजे को मारी थी गोली
आगरा के थाना शाहगंज स्थित इंद्रा नगर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे और भतीजे को गोली मारकर घायल करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर अनस और शारिक को पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़ सकी है। वहीं एक हिस्ट्रीशीटर विनय उर्फ वीपी दूसरे मामले में कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था। उधर, पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से चिंतित हैं। इंद्रा नगर निवासी रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र सिंह के बेटे विष्णु उर्फ राघवेंद्र और भतीजे सत्येंद्र को 11 जनवरी को गोली मारकर घायल किया गया था। तीन हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय, शारिक, अनस के अलावा प्रिंस, अमित, राजू और छोटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वीपी पुराने मामले में कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया। पुलिस ने उसके पिता राजू और छोटे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दो मददगार नवाजिश और दानिश को भी गिरफ्तार किया। अनस और शारिक अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। आरोपी आगरा से बाहर चले गए हैं। मोबाइल भी बंद हैं। उनके रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उधर, पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:49 IST
Agra: दो हिस्ट्रीशीटरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, रिटायर्ड दरोगा के बेटे और भतीजे को मारी थी गोली #CityStates #Agra #AgraCrime #ShahganjPoliceStation #IndraNagarFiringCase #RetiredSub-inspector #SonAndNephewShot #HistorySheeterAns #ShariqAbsconding #VinayAliasVpJailed #PoliceInvestigation #VictimFamilyDemand #SubahSamachar
