वर्षों बाद 'नव्या' फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ से मिले शहीर शेख, बहन की शादी में दिखी पुरानी दोस्ती
लोकप्रिय टीवी अभिनेता शहीर शेख के फैंस इस वक्त काफी खुश हैं। वजह है उनकी अचानक हुई एक खास मुलाकात, जिसने पुराने टीवी दर्शकों को भी भावुक कर दिया। दरअसल, शहीर शेख अपनी पूर्व को-एक्ट्रेस और 'नव्य… नए धड़कन नए सवाल' की को-स्टार सौम्या सेठ से उनकी बहन प्रकृति सेठ की शादी में मिले। दोनों की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शादी में दिखा स्टारस्टडेड अंदाज प्रकृति सेठ की शादी में शहीर शेख बेहद शाही अंदाज में नजर आए। उन्होंने गहरे नीले रंग का बंदगला कुर्ता पहना, जिस पर बारीक खुदाई का काम किया गया था। दुल्हन प्रकृति ने सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाले लहंगे के साथ हीरे और पन्ने का शानदार चोकर पहनकर सभी का ध्यान खींच लिया। View this post on Instagram A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) वहीं सौम्या सेठ ने पारंपरिक लाल-सोने की बॉर्डर वाली रेशमी साड़ी पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने राजस्थानी ज्वैलरी शैली के मल्टी-लेयर्ड गोल्ड हार के साथ कंप्लीट किया। दोनों के इस प्यारे से री-यूनियन ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया। सोशल मीडिया पर शहीर का प्यार भरा संदेश शहीर ने शादी से साझा की गई तस्वीरों पर कैप्शन लिखा- 'दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे नाम प्रकृति'। इस पोस्ट में शहीर दुल्हन प्रकृति और सौम्या दोनों के साथ पोज देते दिखाई दिए, जिसे देखकर नव्य सीरियल के दर्शकों ने पुरानी यादें ताजा कर लीं। यह खबर भी पढ़ें:जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक लाइवली से की प्राइवेट बातचीत निजी अंग पर अभद्र टिप्पणी; अदालत में तेज हुई कानूनी जंग शहीर शेख की टीवी पर लोकप्रियता शहीर शेख की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। नव्य में शांत और गंभीर अनंत बाजपेयी की उनकी भूमिका ने उन्हें युवा दर्शकों का पसंदीदा बना दिया था। इसके कुछ साल बाद उन्होंने महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाई, जिसने उन्हें देश और विदेश में अपार शोहरत दिलाई। इसके बाद कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में उनकी भूमिका और एरिका फर्नांडिस के साथ उनकी जोड़ी को भारी सराहना मिली। वहीं ये रिश्ते हैं प्यार के ने उन्हें परिवार-प्रधान दर्शकों में भी सुपरस्टार बना दिया। टीवी से ओटीटी और फिल्मों तक का सफर छोटे पर्दे पर चमक बिखेरने के बाद शहीर डिजिटल स्पेस में भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इसी साल वो कृति सेनन द्वारा निर्मित नई थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में नजर आए थे, जिसमें काजोल भी अहम भूमिका में दिखीं। फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:26 IST
वर्षों बाद 'नव्या' फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ से मिले शहीर शेख, बहन की शादी में दिखी पुरानी दोस्ती #Television #Entertainment #National #ShaheerSheikh #SomyaSeth #NavyaSerial #PrakritiSethWedding #ShaheerReunion #SomyaShaheerPhotos #IndianTvStars #SubahSamachar
