शाह की सुरक्षा में चूक का मामला: DSP व इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्रवाई के आदेश, पुलिस महानिदेशक को पत्र जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिसार दौरे में सुरक्षा में चूक मामले में हरियाणा सरकार ने दो पुलिस अधिकारियों डीएसपी परमजीत सिंह समोटा और इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। इस संबंध में हरियाणा गृह विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक को आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। सरकार ने आदेश में कहा है कि डीएसपी परमजीत सिंह समोटा के खिलाफ हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम-7 के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग को तुरंत ड्राफ्ट चार्जशीट और संबंधित दस्तावेज तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गया है कि वे इंस्पेक्टर प्रशांत के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अपने स्तर पर शुरू करें और इसकी विस्तृत जानकारी सरकार को भेजें। अतिसंवेदनशील जगह पर थी तैनाती, दोनों ड्यूटी से गायब थे अमित शाह 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के अनावरण करने पहुंचे थे। शाह की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला के नेतृत्व में गठित कमेटी ने सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी व इंस्पेक्टर की अतिसंवेदनशील जगह पर तैनाती थी। इसके बावजूद दोनों ड्यूटी से नदारद थे। अधिकारी के अनुसार इस प्रकरण में गठित जांच कमेटी ने जांच करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। गंभीर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले डीएसपी परमजीत सिंह समोटा और इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने और सरकार को जानकारी देने के आदेश हैं। -डॉ. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग हरियाणा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाह की सुरक्षा में चूक का मामला: DSP व इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्रवाई के आदेश, पुलिस महानिदेशक को पत्र जारी #CityStates #Haryana #Chandigarh-haryana #Chandigarh #Hisar #SubahSamachar