भाईजान के गाने पर जमकर झूमे शाहरुख और सलमान, पब्लिक ने भी दिया साथ; सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान तीन दशकों से भी ज्यादा समय से दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों कलाकार अक्सर किसी न किसी इवेंट में मिलते रहते हैं। ऐसे ही एक इवेंट में दोनों ने सलमान के मशहूर गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर जमकर डांस किया। यह 'परफॉर्मेंस' कुछ समय पहले का है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 06:54 IST
भाईजान के गाने पर जमकर झूमे शाहरुख और सलमान, पब्लिक ने भी दिया साथ; सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #SalmanKhan #ShahRukhKhanSalmanKhanBond #Nostalgia #TigerVsPathaan #Srk #SalmanShahRukhRelation #SubahSamachar
