देवदास के आखिरी सीन को बनाया यादगार, फैन के लिए 6 घंटे मेकअप; किंग खान से जुड़े अनसुने किस्से

शाहरुख खान के बॉलीवुड करियर को लगभग 33 साल हो चुके हैं। किंग खान ने कई यादगार फिल्में कीं और किरदार निभाए हैं। हर किरदार में वह अपना सौ प्रतिशत देते हैं। कुछ फिल्मों में तो उन्होंने एक्सट्रा एफर्ट भी किए। शाहरुख खान की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिनमें उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए अलग तरह की कोशिशें कीं। कई सीन्स को इंप्रोवाइज किया, जो आगे चलकर यादगार बन गए। पढ़िए, ऐसे ही कुछ सीन्स और फिल्मों के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 23:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देवदास के आखिरी सीन को बनाया यादगार, फैन के लिए 6 घंटे मेकअप; किंग खान से जुड़े अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #Ddlj #Devdas #ShahRukhFilmShootingTales #ShahRukhKhanBirthday #SubahSamachar