शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को दी एक खास सलाह, किंग खान ने बर्थ डे विश का दिया फनी रिप्लाई

सुहाना खान ने शाहरुख खान को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिल्कुल अलग अंदाज में बधाई दी थी। इस पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई, उसमें दो कॉफी कप रखे हैं, एक पर किंग और दूसरे पर किंग प्रिंसेस लिखा है। इसके जरिए सुहाना ने अपने पापा को किंग और खुद को उनकी प्रिंसेस कहा है। अब बर्थ डे की इस पोस्ट पर शाहरुख ने भी कमेंट किया है। सुहाना को मजेदार ढंग से रिप्लाई दिया, साथ ही एक सलाह भी दी डाली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को दी एक खास सलाह, किंग खान ने बर्थ डे विश का दिया फनी रिप्लाई #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #ShahRukhKhanDaughterSuhana #SuhananKhan #FilmKing #SubahSamachar