Meerut News: वाद-विवाद में शगुन चौहान प्रथम, आनंद द्वितीय स्थान पर रहे

संवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसका विषय स्वतंत्र अभिव्यक्ति बनाम घृणास्पद अभिव्यक्ति रहा। इसमें प्रथम पुरस्कार शगुन चौहान, द्वितीय पुरस्कार आनंद कुमार, तृतीय पुरस्कार सलोनी को मिला। छात्रों ने गहन अध्ययन और संवैधानिक दृष्टिकोण के साथ अपने तर्क प्रस्तुत किए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हुई प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। किसी ने स्वतंत्र अभिव्यक्ति को लोकतंत्र की आत्मा बताया तो किसी ने घृणास्पद भाषण के दुष्प्रभावों को रेखांकित किया। प्रतिभागियों में अमर शर्मा, गार्गी उपाध्याय, आराध्या, सूरज, जीवन, मैबाम, शारीक, हिमांशु पाठक, चंद्रावती, मनीष, निशा फातिमा, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार यादव, आशिष पांडे, साजिद, हार्दिक, सुनील, सुमित आदि छात्रों ने अपने विचारों से सराहना प्राप्त की। कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ. मोहम्मद आमिर, दीक्षा गौड़, साजिद, हार्दिक, सुनील, सुमित आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: वाद-विवाद में शगुन चौहान प्रथम, आनंद द्वितीय स्थान पर रहे #ShagunChauhanStoodFirstAndAnandSecondInTheDebate. #SubahSamachar