शेफाली का स्वप्निल सफर: 6 दिन पहले तक टीम में नहीं थीं, किस्मत ऐसी पलटी कि सबसे युवा प्लेयर ऑफ द फाइनल बनीं

महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल सिर्फ भारत की जीत की कहानी नहीं था, बल्कि यह शेफाली वर्मा की पुनर्जन्म जैसी गाथा थी। छह दिन पहले तक उनका नाम टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी नहीं था, लेकिन किस्मत ने पलटी मारी, प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें बुलावा आया और उन्होंने मौके को इतिहास में बदल दिया। 21 साल 279 दिन की उम्र में शेफाली वर्मा विश्व कप फाइनल (पुरुष या महिला) में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाली सबसे युवा क्रिकेटर बनीं। ये वही शेफाली हैं जिन्हें कुछ महीने पहले तक वनडे सेटअप से बाहर माना जा रहा था, जिनका नाम चयन की चर्चाओं में तक नहीं था, लेकिन आज वो भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शेफाली का स्वप्निल सफर: 6 दिन पहले तक टीम में नहीं थीं, किस्मत ऐसी पलटी कि सबसे युवा प्लेयर ऑफ द फाइनल बनीं #CricketNews #International #ShafaliVerma #IndiaWomenVsSouthAfricaFinal #Women’sWorldCup2025 #PlayerOfTheFinal #IndiaWomenChampions #ShafaliComebackStory #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #SubahSamachar