शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने ढेर सारा प्यार गैंग के साथ मनाई दिवाली, विद्या बालन-कोंकणा सेन तक रहीं शामिल
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर ने दीया मिर्जा, विद्या बालन, कोंकणा सेन शर्मा, ऋचा चड्ढा और अली फजल जैसे अन्य लोगों सहित अपने "ढेर सारा प्यार" गैंग के साथ दिवाली का जश्न मनाया। शबाना ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। तनिष्ठा चटर्जी के बुसान पुरस्कार का जश्न मनाया शबाना आजमी ने विद्या बालन, कोंकणा सेन शर्मा, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा, अली फजल और अन्य सितारों सहित अपने "ढेर सारा प्यार" गैंग के साथ एक खुशियों से भरी दिवाली मिलन समारोह की एक तस्वीर साझा की। आपको बतात चलें कि शबाना आजमी ने बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म 'फुल प्लेट' के लिए तनिष्ठा चटर्जी ने मैरी क्लेयर विजनरी डायरेक्टर पुरस्कार जीता था। इसका भी जश्न मनाया गया। ढेर सारा प्यार गैंग के साथ आईं नजर शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा, "ढेर सारा प्यार गैंग की तरफ से टाइगर टैन के साहस और उनके शानदार बुसान पुरस्कार का जश्न मनाने के लिए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। उर्मिला मातोंडकर और संध्या मृदुल हमें आपकी बहुत याद आई। अनु, महुं में पानी ला देने वाले खाने और खासकर टेंडर कोकोनट पन्ना कोटा के लिए आपका धन्यवाद। जावेद ने इसे टेनको कोलेबोरेशन का नाम दिया है।" View this post on Instagram A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18) यह खबर भी पढ़ें:दिवाली वीक में ओटीटी पर होगा मनोरंजन का धूम-धड़ाका, एक्शन से हॉरर तक ये दिलचस्प फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज दीया मिर्जा ने दी प्रतिक्रया इस पोस्ट पर सेलेब्स ने प्रतिक्रिया भी दी।दीया मिर्जाने लिखा, 'मेरी पसंदीदा लड़कियां।'वहींतनिष्ठा चटर्जी ने लिखा, 'इस शुभ शाम को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया। देखिए शबाना आजमी ने आपके अद्भुत खाना पकाने के बारे में क्या कहा है।' इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर ने लाल दिल वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:43 IST
शबाना आजमी-जावेद अख्तर ने ढेर सारा प्यार गैंग के साथ मनाई दिवाली, विद्या बालन-कोंकणा सेन तक रहीं शामिल #Bollywood #Entertainment #National #ShabanaAzmi #VidyaBalan #KonkonaSenSharma #JavedAkhtar #DherSaaraPayaarGang #SubahSamachar