Gurugram News: साल 2025 में 105 नशा तस्कर गिरफ्तार, 125 किलो गांजा सहित लाखों की नशे की खेप बरामद
-एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम यूनिट और थाना पुलिस की संयुक्त मुहिम से 75 मुकदमे दर्ज — नाइजीरियन सोर्स समेत कई बड़े तस्कर चढ़े हत्थे संवाद न्यूज एजेंसीपलवल। जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ वर्ष 2025 में अब तक कार्रवाई करते हुए नशे के जाल को तोड़ने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एसपी पलवल वरुण सिंगला के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम यूनिट और थाना पुलिस ने मिलकर 105 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 75 मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 124.947 किलोग्राम गांजा, 1.405 किलोग्राम सुल्फा, 510.729 ग्राम स्मैक, 1.380 किलोग्राम चरस, 100 ग्राम अफीम, 543.082 ग्राम हेरोइन, 16.712 किलोग्राम चूरा डोडा पोस्त और प्रतिबंधित दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद नशे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पलवल पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा नशा तस्करों की असली जगह जेल की सलाखें हैं। जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में नशे की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत एमएएनएएस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर सूचना दें। जिला पुलिस ने वर्ष 2025 में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के साथ ही नाइजीरियन सोर्स आरोपी को भी गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की तस्करी पर भी प्रहार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि पलवल जिला पूरी तरह नशा मुक्त बन सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:48 IST
Gurugram News: साल 2025 में 105 नशा तस्कर गिरफ्तार, 125 किलो गांजा सहित लाखों की नशे की खेप बरामद #Gsfd #SubahSamachar
