Noida News: दिवाली की रात ग्रेनो वेस्ट की पांच सोसाइटियों की बालकनी में लगी आग
फोटो-स्प्रिंग मिडोज, फ्यूजन होम्स, निराला एस्टेट, ईकोविलेज-1 और गौड़ सिटी-1 की फ्लैट बालकनी में लगी आग, कोई हताहत नहींमाई सिटी रिपोर्टरग्रेट नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में दिवाली की रात सोमवार रात करीब 10 बजे से रात 2 बजे के बीच पांच हाई राइज सोसाइटियों की बालकनी में आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आईं। स्प्रिंग मिडोज, फ्यूजन होम्स, निराला एस्टेट, ईकोविलेज-1 और गौड़ सिटी-1 की फ्लैट में आग पटाखों की चिंगारी से लगी। लेकिन दमकल विभाग और सोसाइटी कर्मचारियों की तत्परता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इससे निवासियों ने राहत की सांस ली है।ईको विलेज-1 सोमवार रात को दो फ्लैट के अंदर आग लगने की घटना हुई। निवासी मनीष ने बताया कि टावर सी-4 के फ्लैट नंबर 1305 में देर रात को पटाखे की चिंगारी या पटाखा अंदर जाने के कारण वहां रखे सामान ने आग पकड़ ली। जिसके कारण बालकनी में रखी वाशिंग मशीन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर राख हो गए। टावर बी-8 के भूतल पर मौजूद फ्लैट में एक निवासी द्वारा मोमबत्ती को इनवर्टर के ऊपर जलाकर दिवाली मनाने के लिए बाहर चले गए। देखते ही देखते मोमबत्ती के कारण इनवर्टर ने आग पकड़ ली। जब लोगों ने बिल्डर प्रबंधन को सूचना दी तो उन्होंने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं फ्यूजन होम सोसाइटी के रहने वाले सागर ने बताया कि पटाखे के चिंगारी या रॉकेट बालकनी में जाने से वहां रखे सोफे के गद्दे ने आग पकड़ ली। वहीं स्प्रिंग मिडोज की सोसाइटी में बी टावर के ऊपर शाफ्ट में रॉकेट के कारण आग लग गई। जिससे वहां मौजूद पाइप पानी व अन्य पाइप ने आग पकड़ ली और देखते-देखते बढ़ने लगी। ऐसे में पाइप की प्लास्टिक पिघल कर अन्य फ्लैट की बालकनी में भी जाकर गिरी। जिससे वहां पर भी रखा सामान जल गया। सबसे अधिक नुकसान 11वीं, 12वीं और 13वीं मंजिल के फ्लैट मालिकों को हुआ। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट के फेज-1 में रॉकेट जाने की वजह से फ्लैट की बालकनी में रखा सामान जलकर राख हो गया। सोसाइटी निवासी विशाल ने बताया कि शाम के समय बच्चे नीचे पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान टावर 8 के 9वी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की बालकनी में रॉकेट चला गया और जिससे वहां रखा सामान जलने लगा। वहीं ईकोटेक-3 फायर स्टेशन के एफएसओ अजय कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट को मौके पर भेजा गया था। सोसाइटी के कर्मचारी की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हार्ड वेयर की दुकान में लगी आग : बीटा-2 कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकी फोर्टिस अस्पताल के सामने आसियाना इंटरप्राइजेज में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। हार्ड वेयर की दुकान में लगी आग की सूचना पर नॉलेज पार्क फायर स्टेशन और ईकोटेक-1 फायर स्टेशन से चार गाड़िया के साथ दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए त्वरित कार्रवाई की। वहीं एफएसओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। फायर विभाग की टीम ने करीब ढाई घंटे में आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया। कूड़े के ढेर में लगी आग: डेल्टा-3 स्थित कूड़े के ढेर में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया। इस कारण सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:26 IST
Noida News: दिवाली की रात ग्रेनो वेस्ट की पांच सोसाइटियों की बालकनी में लगी आग #Sfgd #SubahSamachar
