Chandigarh News: न्यू सन्नी एनक्लेव में सीवरेज की समस्या, लोग बोले- देंगे धरना
मोहाली। सेक्टर-125 न्यू सन्नी एनक्लेव में सीवरेज की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। इलाके की मुख्य सड़क पर गंदा पानी लगातार बह रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये हालात उस जगह के हैं जहां स्थानीय पार्षद का घर भी स्थित है इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों ने कहा कि यदि समस्या का हल नहीं हुआ तो वे धरना देंगे। स्थानीय निवासियों अरुण अग्रवाल, वेद शर्मा, मनु शर्मा, डॉ. छाबड़ा, मनजीत सिंह व अन्यों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इससे न सिर्फ दुर्गंध फैल रही है बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने चिंता जताई है कि यदि समय रहते सफाई और मरम्मत का काम नहीं हुआ तो क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियां फैल सकती हैं। निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिल्डर और नगर परिषद के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिल्डर की लापरवाही के कारण गंदा पानी नालियों से निकलकर सड़क पर फैल रहा है जिससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह इलाका परिषद के अधीन नहीं आता, इसलिए वे इस पर कार्रवाई नहीं कर सकते। इलाका निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो इस सेक्टर को जल्द नगर परिषद की सीमा में शामिल किया जाए या फिर बिल्डर को सख्त आदेश दिए जाएं कि वह सीवरेज सिस्टम की मरम्मत करे और गंदे पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था करे। इलाके के लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से नगर परिषद दफ्तर और विधायक कार्यालय जो कि इसी सेक्टर में स्थित है के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:28 IST
Chandigarh News: न्यू सन्नी एनक्लेव में सीवरेज की समस्या, लोग बोले- देंगे धरना #SewerageProblemInNewSunnyEnclave #PeopleSaid-WillProtest #SubahSamachar
