राइस मिलों के पानी निकासी के लिए डाली जाए सीवरेज लाइन : महावीर मटोरिया

गुहला चीका। चीका राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान महावीर मटोरिया ने कहा कि गुहला चीका में राइस मिलों के पानी की निकासी के लिए सरकार शीघ्र अति शीघ्र सीवरेज लाइन डाली जाए। महावीर मटौरिया आज अपने राइस मिल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुहला चीका क्षेत्र में लगभग 120 राइस मिल है और अकेले सदरेहड़ी खुशहाल माजरा गांव के आस पास 70 से अधिक राइस मिल है। ये राइस मिल गुहला क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देने के साथ सरकारी खजाने में टेक्स के रूप में बड़ा योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि इन राइस मिलों में हजारों की संख्या में मजदूर, मुंशी, मुनीम काम करते हैं जिससे उनका रोजगार चलता है। उन्होंने कहा कि राइस मिलों के पानी की निकासी ना होने के चलते मिल मालिकों को कई प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि सदरेहड़ी खुशहाल माजरा क्षेत्र के राइस मिलों के लिए सीवरेज डलवाने का प्लान तैयार करने का अधिकारियों को आदेश दिया जाए ताकि मिल मालिकों को अपने मिल चलाने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। संवाद गुहला चीका। पत्रकारों से बात करते हुए महावीर मटौरिया व अन्य राइस मिलर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राइस मिलों के पानी निकासी के लिए डाली जाए सीवरेज लाइन : महावीर मटोरिया #SewerageLineShouldBeLaidForDrainageOfRiceMills:MahavirMatoria #SubahSamachar