Dehradun News: विलय के आदेश से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों में आक्रोश

देहरादून। सरकार, शासन की ओर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के कार्यात्मक विलय को लेकर जारी किए गए आदेश का जमकर विरोध हो रहा है। जिले भर के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुख्य विकास भवन कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं। काम ठप होने से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुमका ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही इस बात की चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने फैसले पर अडिग रहती है तो पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करेंगे। कहा कि सरकार को एकतरफा निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। कार्य बहिष्कार में कैलाश राणा, जिलाध्यक्ष अनूप रावत, महामंत्री पवन कुमार, मुकेश चंद्र कुकरेती, दिनेश चंद्र उपाध्याय, अमित सेमवाल, सार्दुल तड़ागी, ज्योति, रागिनी जोशी, उर्मिला राणा, गुलजार बानो, पूजा खंडूरी, उर्मिला यादव, अर्चना, अंजना, दर्शन सिंह सजवान, हिमांशु सैनी आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Severe cold



Dehradun News: विलय के आदेश से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों में आक्रोश #SevereCold #SubahSamachar