Karnal: मां ने सात वर्षीय बेटे की बेरहमी से की पिटाई, एक आंख से दिखना हुआ बंद

हरियाणा के करनाल में पति और दो बच्चों से अलग रह रही मां ने अपने सात वर्षीय बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया। बच्चे की बुआ ने मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की। अब बाल कल्याण समिति के चेयरमैन ने बच्चे की मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में रामनगर थाने में केस दर्ज कराया है। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश कुमार ने बताया कि एक कॉलोनी निवासी महिला ने उन्हें शिकायत दी कि उनकी भाभी और भाई काफी समय से अलग रहते हैं। दो बच्चे अपने पिता और दादी के पास रहते हैं। बीते दिनों सोनीपत जिला निवासी बच्चों की मां मिलने आई थी। तभी किसी बात पर उसने अपने सात वर्षीय बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी आंख पर गहरी चोट लगी और उसे एक आंख से दिखना भी बंद हो गया है। वहीं बच्चे ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि मां छोटे भाई के साथ भी मारपीट करती है। चेयरमैन ने बताया कि बच्चे की मां के खिलाफ रामनगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे को उसके पिता, दादी और बुआ को सौंप दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: मां ने सात वर्षीय बेटे की बेरहमी से की पिटाई, एक आंख से दिखना हुआ बंद #Crime #Karnal #Haryana #HaryanaNews #KarnalNews #ChildBeaten #SubahSamachar