Varanasi News: 4 दिन में बाल श्रम से 7 किशोरों को कराया मुक्त, 15 हॉटस्पॉट चिह्नित; निर्देश जान लें व्यापारी
जिले में बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग, पुलिस और प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान तेज कर दिया है। 15 दिवसीय अभियान का प्रभाव दिखाने लगा है। शुरुआती चार दिनों में सात किशोरों को विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया है। साथ ही, बाल श्रम को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत भी हो चुकी है। अब तक तीन लोगों को चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत नोटिस दिया गया है। बृहस्पतिवार को श्रम विभाग की टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के आसपास दुकानों पर छापा मारा। तीन दुकानों पर तीन किशोरों को काम करते पाया गया। दुकानदार को चेतावनी दी गई। टीम ने पहले दो दिन कचहरी और दुर्गाकुंड क्षेत्र में निरीक्षण किया था। चार किशोरों को बाल श्रम करते पाया। सभी को मुक्त कर बाल संरक्षण इकाई की देखरेख में भेजा गया, जहां परिजनों से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 23:13 IST
Varanasi News: 4 दिन में बाल श्रम से 7 किशोरों को कराया मुक्त, 15 हॉटस्पॉट चिह्नित; निर्देश जान लें व्यापारी #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
