Ayodhya News: ग्राहकों से ठगी के मामले में रेस्टोरेंट मालिक समेत सात नामजद

अयोध्या। कूपन देकर ग्राहकों से ठगी के मामले में पुलिस ने रोबोट रेस्टोरेंट के मालिक समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राहकों ने भोजन, नाश्ते में छूट देने व होटल में ठहराने का हवाला देते हुए फर्जी कूपन बेचने का आरोप लगाया था। हालांकि, रेस्टोरेंट मालिक ने भी इसी मामले में एक दिन पहले ऑनलाइन केस दर्ज कराया था।शहर के रिकाबगंज निवासी नितिन सोनी, देवकाली निवासी जितेंद्र सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह साकेत महाविद्यालय के सामने स्थित रोबोट रेस्टोरेंट के नियमित ग्राहक हैं। रेस्टोरेंट के मालिक अनिकेत श्रीवास्तव, मैनेजर सुरेश कुमार तिवारी के सामने उनके कर्मचारी विनोद कुमार तिवारी, संतोष कुमार, मनोज कुमार यादव, सोना ओमार और दीपक वर्मा ने सभी ग्राहकों को रेस्टोरेंट की सदस्यता का कार्ड बेचा था। इसमें उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए। तीन सौ और पांच सौ के कार्ड पर अनलिमिटेड ऑफर व फ्री खाना, एक-एक हजार रुपये के कार्ड पर 50% छूट के ऑफर दिए गए थे। इसी कार्ड के तहत आरके होटल में रुकने समेत अन्य सुविधाएं देने का दावा किया गया था। इससे प्रभावित होकर उन लोगों ने रेस्टोरेंट की सदस्यता ले ली। लाभ लेने वह लोग जब रेस्टोरेंट पहुंचे तो उन लोगों ने ऐसी किसी सुविधा से इंकार कर दिया। किसी तरह की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: ग्राहकों से ठगी के मामले में रेस्टोरेंट मालिक समेत सात नामजद #SevenPeopleIncludingRestaurantOwnerNamedInCaseOfCheatingCustomers #SubahSamachar