धमतरी: आईटी अधिकारी बता डॉक्टर के घर में घुसे सात लोग, घंटों तक करते रहे छानबीन, पुलिस जांच में जुटी

धमतरी के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट के घर में 7 लोग घुस गए थे,जो अपने आप को आईटी का अधिकारी बता रहे थे।करीब डेढ़ घंटे तक जांच पड़ताल के बाद वापस चले गए। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया था। बता दे कि धमतरी में रत्नाबांधा रोड स्थित डॉक्टर दिलीप राठौड़ का घर है। जिनके घर 7 लोग घुस गए थे, और अपने आप को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी बताया,जो जांच के लिए आने की बात डॉक्टर से बोला। डॉक्टर दिलीप राठौड़ की पत्नी भावना राठौड़ ने बताया कि दो कार में 7 लोग आए थे और अपने आप को आईटी का अधिकारी बता कर पूरे घर की जांच की। करीब डेढ़ घंटे तक घर मे रुके हुए थे, साथ ही सभी का मोबाइल जब्त कर लिया था।वही जांच के बाद सभी लोग चले गए और कुछ देर बाद फिर आने की बात कही थी। लेकिन काफी समय बाद भी वापस नही आया,जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल किया। वही डॉक्टर की पत्नी ने कहा कि इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है, ऐसे में परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल अब तक पता नही चल पाया है कि डॉक्टर के घर आये 7 लोग कौन थे, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धमतरी: आईटी अधिकारी बता डॉक्टर के घर में घुसे सात लोग, घंटों तक करते रहे छानबीन, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #DhamtariTodayNews #DhamtariNewsToday #SubahSamachar