बुलंदशहर में बड़ा हादसा टला: कार ने लोडर को मारी टक्कर, सात लोग घायल, बुजुर्ग का शव लेकर जा रहा था परिवार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जेवर रोड पर जहाजपुर गांव के पास कार और मालवाहक ऑटो लोडर की टक्कर हो गई। ऑटो लोडर में सवार परिवार के सात लोग और कार चालक घायल हो गए। इसके अलावा अन्य लोगों के मामूली चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुग्राम के नूरपुर झारसा गांव निवासी विवेक ने बताया कि वह मूलरूप से अनूपशहर के मलिकपुर गांव में रहने वाले हैं। गुरुग्राम में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। विवेक ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को उनकी 80 वर्षीय दादी राजवती की बीमारी से मौत हो गई थी। उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए अनूपशहर लेकर जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर में बड़ा हादसा टला: कार ने लोडर को मारी टक्कर, सात लोग घायल, बुजुर्ग का शव लेकर जा रहा था परिवार #CityStates #Bulandshahar #UpPolice #Accident #SubahSamachar