Amroha News: सात बसें की सीज, 23 वाहनों का किया चालान

अमरोहा। परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा और पीटीओ सुधीर सिंह पीटीओ, यातायात पुलिस की ओर से जिले में चल रहे डग्गामार यात्री वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार को यह अभियान हाईवे पर ब्रजघाट से गजरौला और गजरौला से जोया टोल प्लाजा तक चलाया गया। इसके अतिरिक्त जोया टोल प्लाजा से मुरादाबाद बॉर्डर और गजरौला हसनपुर रोड पर चलाया गया। इस विशेष अभियान में कुल सांत बसों को सीज किया गया। 23 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जो बसें सीज की गईं, उनके यात्रियों को दूसरे वाहन से सुरक्षित तरीके से बिठवा कर उनके गंतव्य की ओर रवाना कराया गया। इस कार्रवाई से बस मालिकों में हड़कंप मचा गया। बस चालक हाईवे के रास्तों से हटकर संपर्क मार्गों से चलने लगे। अधिक रफ्तार से भागने का प्रयास किया। एआटीओ ने बताया कि आगे भी ऐसे ही अभियान जारी रहेगा। अभियान में टीआई अनुज मलिक और टीएसआई योगेंद्र सिंह, रोडवेज विभाग की ओर से एआरएम केसी गौड़, एटीआई निरादर सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: सात बसें की सीज, 23 वाहनों का किया चालान #SevenBusesWereSeized #23VehiclesWereChallaned #SubahSamachar