Haryana: पार्किंग में लगी आग, सात बाइकें जलकर हुईं राख, एक शख्स अस्पताल में भर्ती
कृष सोसायटी फेज-2 की पार्किंग में अचानक लगी भीषण आग से पूरी सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आग से सात बाइक जलकर राख हो गईं और एक कार को भी नुकसान पहुंचा, जबकि धुएं से दम घुटने के कारण 10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1007 में सो रहे धनंजय नामक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। उन्हें पहले टपूकड़ा अस्पताल और फिर भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूरे दिन आईसीयू में रखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग का मुख्य कारण पार्किंग में लगा इलेक्ट्रिक पैनल था, जिसमें शॉर्ट-सर्किट से चिंगारी उठी और वह पास खड़ी बाइकों पर जा गिरी। बाइक के टायर फटने से आग तेजी से फैल गई। शुरू में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में फॉल्ट बताकर उसे जिम्मेदार ठहराया जा रहा था, लेकिन मौका-मुआयना करने पर स्कूटी की बैटरी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई। सोसायटी में 10 साल से रह रही जयश्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पूरी घटना को दबाने में लगा है। उनके अनुसार ज्यादातर फायर सिलेंडर खराब पड़े थे, गार्ड्स को सूचना तक नहीं दी गई। सुबह अंधेरे में टॉर्च तक उपलब्ध नहीं थी, स्वयंसेवकों के लिए फ्लोरोसेंट जैकेट, भीड़ कंट्रोल के लिए बैरिकेडिंग बेल्ट, लाउडस्पीकर, वॉकी-टॉकी कुछ भी नहीं था। मेंटेनेंस मैनेजर अजीत सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फायर सिस्टम पूरी तरह कार्यशील था और उसी की वजह से दमकल विभाग के आने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया और सभी फ्लैट चेक किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:53 IST
Haryana: पार्किंग में लगी आग, सात बाइकें जलकर हुईं राख, एक शख्स अस्पताल में भर्ती #CityStates #Rewari #Haryana #FireInParking #SubahSamachar
