Delhi: मेट्रो के ट्रैक पर ड्रोन गिरने से एक घंटे ठप रहीं सेवाएं, पक्षी के टकराने से हुई दुर्घटना

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के जसोला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के इर्द गिर्द घनी आबादी के बीच ट्रैक पर ड्रोन के गिरने की घटना सामने आई है। ड्रोन में मौजूद मरीजों के खून के सैंपल घटना के बाद जमींदोज हो गए। मेट्रो सेवाओं की शुरुआत के 20 वर्षों बाद पहली बार ट्रैक पर ड्रोन के गिरने की घटना सामने आने से मेट्रो प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किसी पक्षी से टकराने की वजह से ड्रोन ट्रैक पर गिरा। इसकी जांच के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग सहित तमाम पहलुओं पर मंथन किया जा रहा है। यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाओं की शुरुआत के 20 वर्ष रविवार को पूरे हुए हैं। मजेंटा लाइन के ट्रैक पर ड्रोन के गिरने की घटना से पुलिस और दिल्ली मेट्रो की चिंताएं भी बढ़ा दी। इसी साल खून की जांच के लिए कंपनी ने ड्रोन से नमूने भेजने की शुरुआत की है। अधिक जरूरत होने पर मरीजों के लिए कई बार दवाइयां भी भेजी जाती हैं। मरीजों को राहत देने के लिए शुरू की गई डिलीवरी सेवा को एक पक्षी के टक्कर ने जमीन पर धराशायी कर दिया। पहले भी बाधितहुई हैं सेवाएं दिल्ली मेट्रो में पक्षियों की वजह से ओएचई के टूटने या तकनीकी खराबी होने से सेवाएं पहले कई बार प्रभावित हो चुकी हैं। इस बार ड्रोन के गिरने से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)भी अपने नेटवर्क पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए संभावनाएं तलाशने में जुट गई है। हालांकि पक्षियों के तारों पर बैठने से रोकने के लिए हजारों की संख्या में एंटी बर्ड स्पाइक्स लगाए गए हैं, लेकिन ऊपर से ड्रोन के गिरने की ऐसी घटना पहली बार होने के बाद नए सिरे से बचाव के इंतजाम करने के लिए कदम जल्द उठाए जाने की तैयारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 04:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: मेट्रो के ट्रैक पर ड्रोन गिरने से एक घंटे ठप रहीं सेवाएं, पक्षी के टकराने से हुई दुर्घटना #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #Dmrc #DmrcMagentaLine #SubahSamachar