Chamba News: पांगी में एक छत के नीचे मिलेगी विभिन्न विभागों की सेवाएं
विकास की बातबीस करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय तैयार, सीएम कर चुके हैं भवन का उद्घाटनअब लोगों को एक विभाग से दूसरे विभाग तक पैदल नहीं काटने पड़ेंगे चक्करसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। पांगी में बीस करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय भवन तैयार हो गया है। जनजातीय क्षेत्र पांगी की 19 पंचायतों के लोगों को अब अपने काम करवाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। लोगों को अब एक ही छत के नीचे कई विभागों के कार्यालयों की सुविधा मिल जाएगी। मिनी सचिवालय भवन का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन भी कर दिया है। अब जल्द ही सरकारी विभागों के कार्यालय यहां शिफ्ट हो जाएंगे। इसके बाद लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही भवन में उन्हें सभी विभागों के कार्यालय मिलेंगे। जहां पर आसानी से वे अपने कार्यों को करवा पाएंगे। पांगी घाटी में मिनी सचिवालय का कार्य पूर्व की सरकार में शुरू किया गया था। यह कार्य इस साद पूर्ण हुआ है। जनजातीय क्षेत्र पांगी की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विपरीत हैं। सबसे पहले दूरदराज के इलाकों को किलाड़ मुख्यालय पहुंचना मुश्किल होता है। उसके बाद अपने कार्य के संबंध में पैदल ही सरकारी कार्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसे में मिनी सचिवालय इन लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस मिनी सचिवालय में लोग सभी सरकारी विभागों से संबंधित कार्य आसानी से करवा पाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी सचिवालय का निर्माण बीस करोड़ से किया गया है। विभाग ने भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।ग्राउंड फ्लोर में 100 गाडियों को पार्क करने करने की है व्यवस्थामिनी सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर में 100 वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग का निर्माण किया गया है। इससे किलाड़ में पार्किंग की समस्या का भी समाधान होगा। लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे नहीं पार्क करने पड़ेंगे। मिनी सचिवालय में जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, पंचायती राज विभाग, शिक्षा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय संचालित होंगे। इससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी विभागों की सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 17:45 IST
Chamba News: पांगी में एक छत के नीचे मिलेगी विभिन्न विभागों की सेवाएं #ServicesOfVariousDepartmentsWillBeAvailableUnderOneRoofInPangi #SubahSamachar