Noida News: अक्टूबर तक बनेगी ग्रेनो से एयरपोर्ट तक की सर्विस रोड
फोटो- दनकौर में 10 साल से अधूरी पड़ी है यमुना एक्सप्रेस-वे की यह सड़क -सड़क निर्माण के बाद वाहन भर सकेंगे फर्राटा संवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट से जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट तक यमुना एक्सप्रेस-वे की 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड के बीच में आने वाले सारे अवरोध हटा दिए गए हैं। अक्तूबर से इस छह लेन की रोड पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। बुधवार को ओएसडी शैलेंद्र सिंह व जीएम प्रोजेक्ट राजेंद्र भाटी ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की। अधिकारियों का दावा है कि वार्ता में किसान और अधिकारियों की सर्विस रोड के निर्माण कार्य के लिए सहमति बन गई है, जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान वर्ष 2009 में एक्सप्रेस वे जेवर तक सर्विस रोड के निर्माण के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बाद एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक एक्सप्रेसवे के किनारे 60 मीटर सर्विस रोड का निर्माण कुछ स्थानों पर अटक गया। कई जगह मुआवजे आदि किसानों की मांगों का समाधान न होने के कारण भूमि नहीं मिल पाई थी। इसके चलते दनकौर, रबूपुरा और जेवर में कुछ स्थानों पर रोड का निर्माण कार्य अधूरा था। लगभग 10 वर्षों से सर्विस रोड का दनकौर, रबूपुरा और जेवर में अधूरा पड़ा हुआ था। ---------किसानों से ली सहमति बुधवार को ओएसडी शैलेंद्र सिंह व जीएम प्रोजेक्ट राजेंद्र भाटी आदि अधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की। वार्ता में किसान और अधिकारियों की सर्विस रोड के निर्माण कार्य के लिए सहमति बन गई है, जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर तक एयरपोर्ट तक जाने वाली सर्विस रोड पूरी तरह चालू हो जाएगी। ----दनकौर में 200 मीटर रोड का कार्य अधूरासर्विस रोड का निर्माण जीरो पॉइंट से दनकौर तक निर्माण होने के बाद कुछ किसानों ने करीब 2 सौ मीटर रोड का निर्माण रोक दिया। अधिकारियों ने किसानों से विवादित जगह को छोड़ दिया और आगे निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इसके बाद से किसान और अधिकारियों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता चल रही थी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। ----वर्जनकिसानों ने आबादी भूमि की लीजबेक, अतिरिक्त मुआवजा व आवासीय प्लॉट आदि समस्याओं के समाधान के लिए रोड का निर्माण रोक रखा था। किसानों से मौके पर निरीक्षण कर वार्ता की गई है और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। किसानों ने सर्विस रोड के निर्माण कार्य के लिए सहमति दे दी है। जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शैलेंद्र सिंह, ओएसडी यमुना विकास प्राधिकरण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:43 IST
Noida News: अक्टूबर तक बनेगी ग्रेनो से एयरपोर्ट तक की सर्विस रोड #ServiceRoadFromGrenoToAirportWillBeBuiltByOctober #SubahSamachar