Noida News: सर्विस रोड को बना डाला पार्किंग, 15 बसों का चालान

- यातायात पुलिस ने सूरजपुर टी-प्वाइंट के पास की कार्रवाई- रात में मुख्य सड़क पर खड़ी की जाती हैं 50 से अधिक बसेंमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यातायात पुलिस ने बुधवार को सूरजपुर टी-प्वाइंट पर सर्विस रोड पर खड़ी बसों का चालान किया। हालांकि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की है। आरोप है कि यहां मुख्य सड़क और सर्विस रोड को ट्रांसपोर्टरों ने पार्किंग बना डाला है। सभी बसों को अवैध रूप से सर्विस रोड पर खड़ा किया गया था। रात के समय मुख्य सड़क पर कब्जा रहता है। इससे यातायात भी प्रभावित होता है। सूरजपुर टी-प्वाइंट से क्राउन प्लाजा होटल गोल चक्कर के बीच रोजाना बड़ी संख्या में निजी बसों को खड़ा किया जाता है। रात 9 बजे के बाद बसों को मुख्य सड़क व सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया जाता है। पिछले लंबे समय से यहां पर अवैध पार्किंग बना दी गई। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब बुधवार को एक व्यक्ति ने फोटो के साथ पुलिस से अवैध पार्किंग की शिकायत की। जिस पर यातायात पुलिस ने बसों का चालान कर वहां से हटवाया है। यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार पाल ने बताया कि सर्विस रोड पर 15 बसें खड़ी मिली। उन सभी का चालान किया गया है। साथ ही बसों को फिर वहां खड़ा नहीं करने की हिदायत दी गई है। अगर रात के समय भी बसों का यहां पर खड़ा किया गया तो चालान की कार्रवाई की जाएगी। -

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सर्विस रोड को बना डाला पार्किंग, 15 बसों का चालान #ServiceRoadConvertedIntoParking #SubahSamachar