Shahdol: नशे के धंधे पर निगरानी या मिलीभगत? गांजा केस में पुलिस पर लेन-देन का आरोप, एसपी ने बिठाई जांच
जयसिंहनगर थाना पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है, जब एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें पुलिस कर्मियों का कथित लेन-देन की बात की जा रही है। इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अवैध गांजा के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पैसे की मांग की। यह घटना तब सामने आई जब दो दिन पहले पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्तियों में नारायण शुक्ला और सुभेलाल साहू शामिल हैं, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों की पत्नी और मां ने एसपी से मिलकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जयसिंहनगर पुलिस ने उन्हें पैसे देने के बाद भी झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास किया है। वायरल ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति और दूसरे के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि जब्त किए गए 13 किलो गांजे की मात्रा को कम करने के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। इस बातचीत में यह भी उल्लेख किया गया है कि एक बड़ा केस बनाकर पुलिस ने जमानत की संभावना को खत्म कर दिया है। ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन इस मामले की गहराई में जाने के लिए एसपी शहडोल, रामजी श्रीवास्तव ने कहा, हमें आरोपियों की पत्नी और मां की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। हम इस शिकायत की जांच करवा रहे हैं। राजपत्रित अधिकारी द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। साथ ही, वायरल ऑडियो की भी सत्यता जांची जाएगी। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी प्रकार के अनुमान से बचा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:36 IST
Shahdol: नशे के धंधे पर निगरानी या मिलीभगत? गांजा केस में पुलिस पर लेन-देन का आरोप, एसपी ने बिठाई जांच #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar