सितंबर माह में चार ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों वालों को मिलेगा भाग्य का साथ
सितंबर का महीना शुरू हो गया है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह कई ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा। पंचांग के अनुसार ग्रह समय-समय पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं जिससे कई तरह के शुभ योगों का निर्माण होता है। ग्रहों के गोचर से देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर भी प्रभाव देखने को मिलता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार सितंबर माह में सूर्य के साथ-साथ मंगल, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं। 13 सितंबर को भूमिपुत्र और सेनापति मंगल तुला राशि में गोचर करेंगे। वहीं 17 सितंबर को ग्रहों के राजा सूर्य अपनी स्वराशि सिंह की यात्रा को विराम देते हुए कन्या राशि में गोचर करेंगे। 15 सितंबर को धन और वैभव के देवता शुक्र सिंह राशि में आ जाएंगे और बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में इन ग्रहों की चाल का प्रभाव कुछ राशियों के करियर और कारोबार में देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन है वे भाग्यशाली राशियां। वृषभ राशि सितंबर में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव वृषभ राशि वालों पर देखने को मिल सकता है। करियर-कारोबार में खास तरक्की देखने को मिल सकती है। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जो लोग नया कारोबार करने के बारे में सोच रहे हैं उनको अपनी योजनाओं में सफलता मिल सकती है। पूरा महीना आर्थिक नजरिए से अच्छा रहेगा। इस दौरान अतिरिक्त आय के साधनों में वृद्धि होगी और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। इस दौरान यात्राएं करने को मिल सकती है। धनु राशि धनु राशि वालों के लिए सितंबर का महीना बहुत ही शुभ साबित होगा। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपकी आय में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में सुख और वैभव की प्राप्ति होगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिन लोगों का कोई काम अगर अटका हुआ है वह पूरा होगा जिससे धन कमाने का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को इस माह ग्रहों के गोचर का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि इस माह देखने को मिल सकती है। कुंभ राशि सितंबर माह में ग्रहों के गोचर का शुभ प्रभाव कुंभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। पूरे माह आपको धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। सहकर्मियों का अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। इस माह जो लोग नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। इसके साथ जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होने से आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 13:02 IST
सितंबर माह में चार ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों वालों को मिलेगा भाग्य का साथ #Predictions #MonthlyHoroscope #MonthlyHoroscope2025 #MasikRashifal #SubahSamachar