Sensex Closing Bell: ग्लोबल मार्केट में गिरावट से बाजार फिसला, सेंसेक्स 125 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे

वैश्विक बाजार में मंदी के बढ़ रहे खतरे का असर गुरुवार की सुबह घरेलू बाजार पर भी दिखा। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ 60920.20 अंकों पर ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 45 अंकों की कमजोरी के साथ18119 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टीगुरुवार को41 अंक फिसलकर 42416 अंकों पर खुला। फिलहाल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकोंकी गिरावट दिख रही है।निफ्टी भी 18100 के लेवल के नीचे कारोबार कर रहा है।शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के लेवल पर पहुंच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Closing Bell: ग्लोबल मार्केट में गिरावट से बाजार फिसला, सेंसेक्स 125 अंक टूटा, निफ्टी 18100 के नीचे #Bazar #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar