The Bonus Market Update: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 237 अंक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 9:30 तक 237.13 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 84,760.00 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 76.55 अंक या 0.29 प्रतिशत घटकर 25,977.35 पर कारोबार कर रहा है। (यह खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 09:36 IST
The Bonus Market Update: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 237 अंक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट #Bazar #National #ShareMarket #Bse #Nse #Nifty50 #Sensex30 #SubahSamachar
