Sensex, Nifty Today 10 March : तीसरे दिन भी हरे निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15,100 के पार
आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार हरे निशान पर खुला।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 379 अंक की तेजी के साथ 51,404 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103 अंकों के साथ 15,205के के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त है। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी है और ओएनजीसी के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है। एक्सचेंज पर 2,156 शेयरों पर कारोबार हो रहा है।जिसमें 1,404 शेयरों में बढ़त है और 660 शेयरों में गिरावट है। Sensex up 292.5 points, currently at 51,317.98; Nifty at 15,174.45mdash; ANI (@ANI) March 10, 2021 मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2021, 09:30 IST
Sensex, Nifty Today 10 March : तीसरे दिन भी हरे निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15,100 के पार #Bazar #National #ShareMarket #Sensex #Nifty #SubahSamachar