Sensex Closing Bell: दो दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 18110 के पार

घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के पहले दिन मजबूती दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 319.90 अंकों की मजबूती साथ 60,941.67 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी में भी हरियाली दिखी और 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 90.90 अंकों की बढ़त के साथ 18,118.55 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन में कोफोर्ज के शेयरों में छह प्रतिशत की बढ़त जबकि जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में छह प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Closing Bell: दो दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 18110 के पार #BusinessDiary #National #SensexClosingBell #ShareMarketClosing #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar