Udaipur News: डॉ. गिरिजा व्यास के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज, 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास के निधन के बाद देर रात उनका पार्थिव देह उदयपुर लाया गया। शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक दैत्य मगरी स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन का समय रखा गया है। दोपहर बाद 4 बजे उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि डॉ. व्यास का गुरुवार शाम अहमदाबाद के जायडस हॉस्पिटल में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। बीती 31 मार्च को गणगौर पूजा के दौरान आग से झुलसने के बाद उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और कल शाम 7:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 07:40 IST
Udaipur News: डॉ. गिरिजा व्यास के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज, 4 बजे होगा अंतिम संस्कार #CityStates #Rajasthan #Udaipur #Dr.GirijaVyas #DeadBody #LastRites #SeniorCongressLeader #FormerUnionMinister #Ahmedabad #ZydusHospital #SubahSamachar