Delhi News: संसदीय व्यवस्था पर विधानसभा में संगोष्ठी 10 को

1911-1946 के दौर और स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय विधायकों की भूमिका पर होगा मंथनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। विधानसभा में 10 जुलाई को स्वतंत्रता-पूर्व भारत में संसदीय व्यवस्थाएं (1911–1946) और स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सदस्यों की भूमिका विषय पर शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। यह संगोष्ठी भारत की विधायी परंपरा, उसके विकास और स्वतंत्रता संग्राम में विधायकों की भूमिका की ऐतिहासिक पुर्नसमीक्षा के लिए एक मंच प्रदान करेगी।विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, इस प्रकार का चिंतन आज के लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय संस्कृति को गहराई से समझने का अवसर देता है। संगोष्ठी के दो शैक्षणिक सत्रों का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षाविद करेंगे। पहले सत्र में इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल में राष्ट्रवादी नेताओं की भूमिका, पब्लिक सेफ्टी बिल और विधायी स्वायत्तता और पंडित मदन मोहन मालवीय की केंद्रीय विधानमंडल में भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के निर्माण में केंद्रीय विधानसभा की भूमिका, अस्थायी औपनिवेशिक राजधानी के गठन की प्रक्रिया और आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित मदन मोहन मालवीय का योगदान विषयों पर प्रस्तुतिया दी जाएंगी। विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहेंगे।------------------विनोद डबास

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: संसदीय व्यवस्था पर विधानसभा में संगोष्ठी 10 को #SeminarOnParliamentarySystemInVidhanSabhaOn10th #SubahSamachar