Mandi News: लाहौल की संस्कृति पर होगी संगोष्ठी
तांदी में होगा क्षेत्र की संस्कृति को लेकर मंथननौ मई को होगा आयोजन, विधायक अनुराधा रहेंगी मौजूद संवाद न्यूज एजेंसीउदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिले के तांदी में क्षेत्र की संस्कृति को लेकर मंथन होगा। इसमें संस्कृति के जानकार जुटेंगे और यहां की संस्कृति के साथ-साथ रहन सहन के पहलुओं पर चर्चा करेंगे। दरअसल, लाहौल की पवित्र संगम स्थली तांदी के समीप गौशाल में 9 मई को जिले की संस्कृति पर आधारित रहन-सहन, खानपान, तीज त्योहारों सहित समृद्ध संस्कृति पर संगोष्ठी होगी। गोष्ठी का आयोजन जनजातीय सांस्कृतिक मंच लाहौल-स्पीति की ओर से किया जाएगा। गोष्ठी का मकसद जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की पुरातन समृद्ध संस्कृति को किस तरह से पिरोए रखना होगा। इस संगोष्ठी के दौरान बतौर मुख्यातिथि लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा मौजूद रहेंगी। जनजातीय सांस्कृतिक मंच के सचिव वांगचुक शास्त्री ने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले में भाषा, बोली, खानपान, वस्त्र-आभूषण, लोक कलाओं एवं त्योहारों की एक समृद्ध परंपरा रही है, लेकिन बदलते परिवेश के बीच नई युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से अनभिज्ञ होती जा रही है, अभी से हमारी पुरातन संस्कृति में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। इनके संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जनजातीय सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निहाल चंद ने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य लाहौल-स्पीति की समृद्ध संस्कृति को प्रदेश और देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर लाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परिसंवाद संगोष्ठी में जिले के विद्वानों एवं लेखकों को निमंत्रण मंच की ओर से दिया गया है, प्रदेश भर से विद्वान, लेखक और शोधार्थी भी इसमें भाग ले सकते हैं।--संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 17:09 IST
Mandi News: लाहौल की संस्कृति पर होगी संगोष्ठी #SeminarOnLahaul'sCultureWillBeHeld #SubahSamachar