Bareilly News: सेमीखेड़ा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, सांसद-एमएलसी और डीएम ने किया हवन-पूजन
बरेली में भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को चीनी मिल सेमीखेड़ा के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के साथ बातचीत कर मिल के अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर गन्ना मूल्य का भुगतान तय समय में कराएं। पेराई सत्र के शुभारंभ से पहले सांसद, एमएलसी और जिलाधिकारी ने चीनी मिल परिसर में स्थापित मंदिर में हवन-पूजन कर नारियल फोड़ा। बैलों को गुड़ खिलाया गया। सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों को शाल देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, चीनी मिल सेमीखेड़ा के प्रधान प्रबंधक किशन लाल आदि मौजूद रहे। किसानों को न हो असुविधा, डीएम ने दिए निर्देश जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के साथ बातचीत की और समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चीनी मिल में स्थित वजन कांटा मशीन को भी देखा। कहा कि किसानों के गन्ने की तौल उचित प्रकार से कराएं। उन्होंने संबंधित मिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चीनी मिल संचालन की पहली तारीख से मिल की पूरी क्षमता पर पेराई की जाए। गन्ना क्रय केंद्र की स्थापना के साथ ही क्रय केंद्रों से गन्ना लाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी दुरस्त कर ली जाए। जिससे क्रय केंद्रो से समय से गन्ना मिल को पेराई के लिए आता रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 18:57 IST
Bareilly News: सेमीखेड़ा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, सांसद-एमएलसी और डीएम ने किया हवन-पूजन #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SemikhedaSugarMill #CrushingSeason #Farmers #SubahSamachar
