Ballia News: हजारों की आबादी के बीच बेच रहा था पटाखे, पुलिस पहुंची तो दुकानदार बोला- लाइसेंस नहीं है; गिरफ्तार
Ballia News: बलिया सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों की बिक्री कर रहे अभियुक्त एजाज अहमद को गिरफ्तार कर कब्जे से भिन्न-भिन्न कंपनियों के 50 गत्ता में पटाखे लगभग दो क्विंटल पटाखा बरामद किगा। माल्देपुर मोड़ से हैबतपुर गांव मार्ग स्थित टीनशेड की दूकान में मो. एजाज नामक व्यक्ति पटाखों का भंडारण किया है। वहीं से पटाखों का विक्रय खुलेआम व्यक्तियों के आवागमन मार्ग पर बिना किसी सुरक्षा के बेच रहा है। नायब तहसीलदार भोला शंकर राय मय हमराह, लेखपाल प्रवीण सिंह की मौजूदगी में मो. एजाज निवासी नई बहेरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पास से पटाखा बिक्री का कोई भी लाइसेंस/ परमीशन नही था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:05 IST
Ballia News: हजारों की आबादी के बीच बेच रहा था पटाखे, पुलिस पहुंची तो दुकानदार बोला- लाइसेंस नहीं है; गिरफ्तार #CityStates #Ballia #Varanasi #FireCrackersShop #Diwali2025 #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar