कोच गौतम गंभीर पर बड़ा हमला: मनोज तिवारी बोले- गलत चयन, गलत रणनीति और कागजी ऑलराउंडरों ने डुबोया टेस्ट क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार सिर्फ एक नतीजा नहीं, बल्कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोचिंग फिलॉसफी पर बड़ा प्रश्नचिह्न बनकर सामने आई है। मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों की तीखी आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बीसीसीआई से कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट में अब बदलाव का समय आ चुका है। तिवारी ने कहा कि गंभीर के नेतृत्व में टीम लगातार गलत चयन, अस्थिर रणनीति और अजीब प्रयोगों की शिकार रही है। उनकी नजर में यह परिणाम पहले से दिखाई दे रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोच गौतम गंभीर पर बड़ा हमला: मनोज तिवारी बोले- गलत चयन, गलत रणनीति और कागजी ऑलराउंडरों ने डुबोया टेस्ट क्रिकेट #CricketNews #International #GautamGambhir #ManojTiwary #IndianCricketSelection #TestCricketControversy #All-roundersDebateIndia #WashingtonSundar #ShamiNotSelected #SarfarazKhan #SubahSamachar