Bhiwani News: रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुसार विषयों का करें चयन
भिवानी। गांव बामला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य की रोजगारपरक परिस्थितियों, नई शिक्षा नीति-2020 और भारतीय सेना में कॅरिअर के अवसरों के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर रणधीर सिंह ग्रेवाल बामला ने ने कहा कि आज का युग तेजी से बदल रहा है, ऐसे में विद्यार्थियों को अपनी रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुसार विषयों का चयन करना चाहिए। नई शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों को पारंपरिक ढांचे से हटकर सोचने और अपनी प्रतिभा के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि 12वीं के बाद किस फैकल्टी में कौन से विषय लेकर बेहतर कॅरिअर बनाया जा सकता है। विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों ही शाखाओं में रोजगार और आत्मविकास के लिए अपार संभावनाएं हैं, ग्रेवाल ने भारतीय सेना में भर्ती के विभिन्न मार्गों एनडीए, सीडीएस और अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और निरंतर अभ्यास आवश्यक हैं। सेना में भर्ती केवल नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा का सर्वोच्च अवसर है, जो जीवन में अनुशासन, साहस और जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। प्राचार्य सतेंद्र कुमारी ने कहा कि उनके अनुभव और प्रेरणादायक विचार विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक नरेंद्र कुमार श्योराण, विद्यानंद मेचू, राजकुमार अग्रोहिया, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, सरपंच सुदेश, पूर्व सरपंच सुधीर पहलवान, खाप प्रधान जगबीर ग्रेवाल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:56 IST
Bhiwani News: रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुसार विषयों का करें चयन #BamlaStateSeniorSecondarySchool #BhiwaniNews #SubahSamachar
