सीहोर VIT कांड: प्रभारी मंत्री ने छात्रों के बीमार होने की घटना पर लिया संज्ञान, प्रशासन को दिए निर्देश
सीहोरजिले के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में दूषित भोजन सेवन से कई छात्रों के बीमार होने और उनके द्वारा प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सीहोर कलेक्टर बालागुरू के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा कॉलेज प्रबंधन से प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंत्रीगौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज परिसर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। पढ़ें;ग्वालियर लाइब्रेरी में सुरक्षित संविधान की मूल प्रति बनी आकर्षण का केंद्र, संविधान दिवस पर युवाओं की भीड़ उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए संस्थान में कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित करने को भी कहा, ताकि विद्यार्थी आराम कर सकें और स्थिति सामान्य होने पर सहज रूप से वापस लौट सकें। प्रभारी मंत्री ने आदेश दिया कि कॉलेज की मेस और भोजन व्यवस्था का तत्काल निरीक्षण कर सुधार किया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सुचारू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक दल कॉलेज पहुंचा तथा स्थिति को नियंत्रित किया। मंत्री ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:56 IST
सीहोर VIT कांड: प्रभारी मंत्री ने छात्रों के बीमार होने की घटना पर लिया संज्ञान, प्रशासन को दिए निर्देश #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #SehoreNews #SehoreHindiNews #SehoreLatestNews #SehoreViralNews #SehoreVitScandal #SehoreVitCaseNews #SubahSamachar
