Sehore News: शाहगंज में गुंडाराज! शराब ठेकेदार के गुर्गों की बर्बरता, नाबालिग समेत दो युवकों को जमकर पीटा

सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में शराब के कारोबार से जुड़े दबंगों की करतूत ने दिल दहला दिया है। आरोप है कि नाबालिग सहित दो युवकों को शराब तस्करी के शक में रोककर आधे घंटे तक अमानवीय पिटाई की गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवकों को जमीन पर पटक कर बेरहमी से जूते-चप्पलों, लात-घूंसों और प्लास्टिक पाइप से लगातार पीटा जा रहा है। पीड़ितों की चीखें दबंगों के जोश और नशे के आगे बेअसर रहीं। बताया गया कि मारपीट के दौरान उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। हिंसा की क्रूरता इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग भी डर के कारण पास नहीं आए। शराब तस्करी का आरोप घटना 10 नवंबर की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। आयुष जोशी अपने खेत से लौट रहे थे, तभी मंशाराम, उसके बेटे दीपक और राजेश गुर्जर ने नर्मदापुरम रोड पर रोक लिया। युवकों पर शराब बेचने का आरोप लगाया गया। तलाशी के नाम पर उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए गए। शराब न मिलने के बावजूद आरोपियों की दरिंदगी बढ़ती चली गई और दोनों युवकों को लगातार मारना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें-कटनी नीलेश हत्याकांड:आरोपियों को जारी नोटिस का जवाब देने पहुंचे वकील से विवाद, बजरंग दल ने किया चक्का-जाम आवाज लगाई तो दूसरे युवक पर भी टूट पड़े मारपीट के दौरान आयुष की चीखें सुनकर वहां से गुजर रहे चेतन नामदेव ने बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन दबंग इतने बेकाबू थे कि चेतन को भी गालियां देते हुए थप्पड़, मुक्कों और लातों से पीटना शुरू कर दिया। तीनों बदमाश लगातार धमकाते रहे कि थाने गए तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। धमकी के चलते दोनों युवक दो दिन तक शिकायत दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस की नींद टूटी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। फरियादी आयुष जोशी ने 15 नवंबर को अपने पिता को पूरी घटना बताकर शाहगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर राजेश गुर्जर, मंशाराम और दीपक के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने कहा कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore News: शाहगंज में गुंडाराज! शराब ठेकेदार के गुर्गों की बर्बरता, नाबालिग समेत दो युवकों को जमकर पीटा #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar