MP News: DFO अर्चना पटेल का नया विवाद, 'अपराधी भाग क्यों जाते हैं?' सवाल पर कही ऐसी बात मच गया बवाल, Video

सीहोर जिला वन विभाग की डीएफओ अर्चना पटेल जब से पदस्थ हुई हैं, तभी से विवादों के घेरे में रही हैं। शुरुआत में ही जलाऊ लकड़ी से भरी एक गाड़ी पकड़े जाने के मामले में वैन विभाग द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा। यह मामला इतना बढ़ा कि विधायक सुदेश राय के हस्तक्षेप के बाद वैन विभाग ने यह राशि लौटाई, जिसके बाद जांच भोपाल तक पहुंची। अभी यह जांच लंबित है और वरिष्ठ अधिकारी इसकी तहकीकात कर रहे हैं। रिश्वत प्रकरण की जांच भोपाल में, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं भले ही रिश्वत का मामला फिलहाल जांचाधीन है, लेकिन अर्चना पटेल का नाम आए दिन किसी न किसी नई चर्चा में बना रहता है। विभागीय सूत्रों की मानें तो उनके कार्यकाल में कई बार लकड़ी चोरी के मामले सामने आए, परंतु ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। हर बार आरोपी बच निकलते हैं, जिससे वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। ये भी पढ़ें-खितौला बैंक डकैती का एकऔर आरोपी बिहार से गिरफ्तार,अब तक 12 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे मीडिया से भिड़ंत ने बढ़ाई गरमी हाल ही में जब स्थानीय मीडिया ने उनसे सवाल किया कि “आखिर हर बार लकड़ी चोर भाग क्यों जाते हैं” तो डीएफओ अर्चना पटेल भड़क उठीं। उन्होंने अपने विभाग की विफलता स्वीकारने के बजाय मीडिया पर ही आरोप लगा दिया कि आप लोग ही लकड़ी चोरों की मदद करते हैं, इसलिए वे बच निकलते हैं। यह बयान सुनते ही मौजूद लोगों में सन्नाटा छा गया और कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जनता में आक्रोश, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने इसे हाथों-हाथ शेयर करना शुरू कर दिया। अधिकांश लोगों ने डीएफओ के व्यवहार को अहंकारी और असंवेदनशील बताया। कई स्थानीय नागरिकों ने लिखा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है, उस पर आरोप लगाने से प्रशासन की छवि और खराब होती है। कुछ ने यह भी कहा कि जो अधिकारी अपनी नाकामी छिपाना चाहता है, वह हमेशा दूसरों पर ठीकरा फोड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: DFO अर्चना पटेल का नया विवाद, 'अपराधी भाग क्यों जाते हैं?' सवाल पर कही ऐसी बात मच गया बवाल, Video #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreDfoArchanaPatel #ForestDepartment #BriberyScandal #TimberTheft #MediaControversy #CorruptionAllegations #SubahSamachar