Sehore News: पंडित प्रदीप मिश्रा ने झारखंड की शिव पुराण कथा की रद्द, भारत-पाक तनाव के चलते लिया फैसला
देशभर में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं। पंडित मिश्रा ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए झारखंड में होने वाली शिव पुराण कथा को रद्द कर दिया है। पंडित मिश्रा ने प्रशासन की गाइडलाइन और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है। यह आयोजन झारखंड के रांची-गुमला फोरलेन पर होना था। कथा बाबा चरैया नाथ धाम, ग्राम मुर्मू में 13 से 17 मई 2025 को दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित होने वाली थी। ये भी पढ़ें-गहनों के खाली बैग और बॉक्स लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित, बोले- हमारा सब कुछ लुट गया साहब! भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भारत का बच्चा-बच्चा देश के सैनिकों के साथ है। देश के सैनिक पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब दे रहे हैं। देश के सैनिकों के साथ पूरा भारत खड़ा हुआ है। देश के सम्मान के लिए कहा कि पंडित मिश्रा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन और मौजूदा स्थिति को देखते हुए झारखंड में होने वाली शिव पुराण कथा को रद्द कर दिया। यह कथा 13 से 17 मई 2025 को दोपहर 1से 4 बजे तक बाबा चरैया नाथ धाम ग्राम-मुर्मू, राँची- गुमला फोरलेन गुमला, झारखण्ड में होने वाली थी। ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रशासन अलर्ट, पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा, सलकनपुर की देखीं व्यवस्थाएं देश के वीर सैनिकों के सम्मान के लिए शिवजी को अर्पित करें एक लोटा जल पंडित मिश्रा ने सभी लोगों से देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भगवान शिव को एक लोटा जल अर्पित करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी से भारत माता की जय का उद्घोष करने का आह्वान किया। उन्होंने आनंदित रहने की श्रद्धालुओं से अपील की। ज्ञात रहे इस समय भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण चारों तरफ प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है। कोई भी अनहोनी को लेकर प्रशासन और सरकार पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। देश की सेना पाकिस्तान के नापाक इरादों को लगातार असफल कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:25 IST
Sehore News: पंडित प्रदीप मिश्रा ने झारखंड की शिव पुराण कथा की रद्द, भारत-पाक तनाव के चलते लिया फैसला #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #PanditPradeepMishra #ShivMahapuranKatha #Jharkhand #Gumla #Indo-pakTension #KathaCancelled #SupportToSoldiers #NationalInterest #AdministrativeGuidelines #SubahSamachar