देखिए क्या कहती है आपकी राशि

देशभर में आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से कई महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आया है। 12 राशियों पर ग्रहों की स्थिति का अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। कहीं कामकाज में तरक्की के दरवाज़े खुलेंगे, तो कहीं पारिवारिक संबंधों में तनाव की स्थिति बन सकती है। आइए जानते हैं आज आपका दिन कैसा रहने वाला है। मेष: तरक्की के संकेत और पारिवारिक नाराजगी मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कामकाज के मामले में बेहद अच्छा साबित होगा। मेहनत रंग लाएगी और प्रमोशन या तरक्की के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थी नए कोर्स को लेकर उत्साहित रहेंगे। हालांकि पारिवारिक सदस्यों से किसी बात पर नाराज़गी की स्थिति बन सकती है। बिजनेस में नई पार्टनरशिप का योग बन रहा है, लेकिन पिताजी से सलाह लेना लाभकारी रहेगा। सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और जीवनसाथी के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं। वृषभ: निर्णय सोच-समझकर लें, धन लाभ होगा वृषभ राशि के जातकों को किसी महत्वपूर्ण फैसले में सावधानी बरतनी होगी। कामकाज के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है। बिजनेस में उतार-चढ़ाव के बावजूद धन कमाने में सफलता मिलेगी। यात्रा के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है। भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे और कोई मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है। मिथुन: नए काम की शुरुआत और थकान मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन नए काम की शुरुआत के लिए शुभ है। प्रेम जीवन में समर्पण की भावना बढ़ेगी। हालांकि काम के बोझ के कारण थकान महसूस होगी। पारिवारिक बिजनेस को लेकर चर्चा संभव है। किसी बात पर कहासुनी हो सकती है, और किसी सहकर्मी की बात बुरी लग सकती है। कर्क: विवाद से दूर रहें, प्रॉपर्टी लाभ कर्क राशि के जातकों को आज विवादों से दूर रहना चाहिए। किसी को उधार देना-लेना अच्छा नहीं रहेगा। पुरानी गलती से सबक लेना होगा। प्रॉपर्टी से लाभ मिलने के संकेत हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा होगा। सिंह: मौज-मस्ती का दिन, ध्यान रखें लेनदेन सिंह राशि के लोग आज मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। दोस्तों के साथ समय बितेगा। वाहन मांगकर चलाने से बचें। लेनदेन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें। कई काम एक साथ हाथ में आ सकते हैं, जिससे व्याकुलता बढ़ेगी। कन्या: अधूरे काम पूरे, प्रमोशन का योग कन्या राशि वालों के लिए दिन अधूरे कामों को पूरा करने में बीतेगा। बॉस आपके सुझाव सराहेंगे और प्रमोशन की बात भी हो सकती है। यात्रा योग बन रहा है। पार्टनरशिप में काम करते समय सोच-समझकर कदम उठाना होगा। तुला: नए प्रोजेक्ट और सेहत की चिंता तुला राशि के लोगों के लिए आज नए प्रोजेक्ट शुरू करने का वक्त है। सामाजिक कार्यक्रमों में नाम मिलेगा। भगवान की भक्ति में रुचि बढ़ेगी। हालांकि सेहत कमजोर रह सकती है। पिताजी की बातों को नज़रअंदाज़ न करें। वृश्चिक: सेहत में लापरवाही से बचें वृश्चिक जातकों के लिए दिन मिश्रित परिणाम दे सकता है। उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है। अजनबी की सलाह से नुकसान हो सकता है। परिवार में मेहमान का आगमन होगा। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। धनु: सकारात्मक दिन, प्रेम में मधुरता धनु राशि वालों के लिए दिन काफी सकारात्मक है। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। दोस्तों से मुलाकात खुशी देगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में थोड़ी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। मकर: धैर्य रखें, परिवार समय दें मकर राशि के जातकों को सावधानी से काम करने की जरूरत है। खर्च नियंत्रित रहेगा। परिवार में किसी की सेहत को लेकर तनाव रहेगा। लेकिन परिवार संग समय बिताने से माहौल बेहतर होगा। कुंभ: नई शुरुआत और खुशखबरी कुंभ राशि वाले नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। ससुराल पक्ष से आर्थिक विवाद संभव है। मीन: सामान्य दिन, सोच-समझकर फैसले लें मीन राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य है। आर्थिक मामलों में निर्णय सफल होगा। किसी का मन न दुखाएं। नए काम में सावधानी आवश्यक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देखिए क्या कहती है आपकी राशि #IndiaNews #AajKaRashifal #AajKaRashifalHindi #AajKaRashifalLive #AajakoRashifal2082Today #AstrologyToday #DailyRashifal #DainikRashifal #HoroscopeToday #NepaliRashifal #Rashifal #SubahSamachar