देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
दिल्ली और एनसीआर में इस सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में जहां तेज हवाएं चलने की संभावना है, वहीं इसके बाद ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। पहाड़ों की ओर 13 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका दिल्ली पर प्रत्यक्ष असर तो सीमित रहेगा, लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी। हालांकि, इसके आने से ठीक पहले दो दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट के कारण सर्दी और तेज महसूस होगी। सोमवार सुबह से ही ठंडक बनी रही। दिन में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो औसत से 0.9 डिग्री अधिक है। राजधानी में अधिकतम आद्र्रता 98 प्रतिशत और न्यूनतम 48 प्रतिशत रही। लोधी रोड सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा आया नगर में 10.5, पालम में 8.6 और रिज स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 9 से 14 दिसंबर तक आसमान साफ से लेकर हल्के बादलों से घिरा रह सकता है। सुबह के समय लगातार कई दिनों तक कोहरा या हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है। हवा की गति 5 से 25 किमी प्रति घंटा के बीच बनी रह सकती है। 9 दिसंबर को हल्के बादलों के बीच हवा की रफ्तार सबसे तेज रहने का अनुमान है। 10 और 11 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह कोहरा छाया रह सकता है। 12 से 14 दिसंबर के बीच फिर हल्के बादल लौटेंगे और सुबह की धुंध बनी रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान लगातार गिरावट पर रहेगा और 11 व 12 दिसंबर को यह 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:00 IST
देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल #IndiaNews #AfternoonWeatherForecastUk #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #UkWeather #Weather #SubahSamachar
