Firozabad News: ब्लॉकों में लगेंगे सुरक्षा भर्ती शिविर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

- सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों के लिए 21 नवंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा अभियानसंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। एसआईएस सिक्यूरिटी दिल्ली कंपनी द्वारा जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह भर्ती अभियान 21 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर 2025 तक चलेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में फिरोजाबाद के साथ-साथ अन्य जिलों के इच्छुक युवक भी शामिल होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।ब्लॉकवार भर्ती शिविर का कार्यक्रमजसराना ब्लॉक में 21 और 22 नवंबर, एका ब्लॉक में 25 और 26, नारखी ब्लॉक में 27 और 28 नवंबर, मदनपुर ब्लॉक में 3 और 4 दिसंबर, अराव ब्लॉक में 5 और 6 दिसंबर, हाथवंत ब्लॉक में 8 और 9 दिसंबर, टूंडला ब्लॉक में 10 और 11 दिसंबर, शिकोहाबाद ब्लॉक में 12 और 13 दिसंबर, फिरोजाबाद ब्लॉक में 16 और 17 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। युवा अपने संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर निर्धारित तिथि पर पहुंचकर इस भर्ती शिविर में शामिल हों और रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: ब्लॉकों में लगेंगे सुरक्षा भर्ती शिविर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर #SecurityRecruitmentCampsWillBeOrganisedInTheBlocks #YouthWillGetEmploymentOpportunities. #SubahSamachar