Mandi News: मंडी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी अब लाठी लेकर करेंगे ड्यूटी
मंडी। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को अब और भी मजबूत किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने फैसला लिया है कि यहां तैनात सुरक्षाकर्मी अब खाली हाथ नहीं, बल्कि हाथों में लाठी लेकर ड्यूटी करेंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने सभी सुरक्षा कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान लाठी साथ रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।अस्पताल में आए दिन शरारती तत्वों, हुड़दंगियों और नशेड़ियों द्वारा माहौल खराब करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अक्सर देखा गया है कि नशेड़ी लोग ओपीडी से सीरिंज या मरीजों व तीमारदारों के मोबाइल और पर्स चोरी कर लेते हैं। जब सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हें पकड़ते हैं तो ये लोग उलझने और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में निहत्थे सुरक्षाकर्मियों को इन्हें काबू करने में दिक्कत होती थी। अब लाठी पास होने से वे असामाजिक तत्वों पर आसानी से नकेल कस सकेंगे। अस्पताल परिसर में केवल इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। परिसर में आवारा कुत्तों का जमावड़ा और छतों पर उत्पाती बंदरों का रैन बसेरा बना रहता है। रात के समय बंदर सामान को नुकसान पहुंचाते हैं। अब सुरक्षाकर्मियों के हाथ में लाठी होने से इन जानवरों को भगाने और मरीजों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।सुरक्षाकर्मियों को लाठी के साथ ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हों। इससे उनकी उपस्थिति प्रभावी लगेगी और महसूस होगा कि वे सही मायने में सुरक्षा के लिए तैनात हैं। -डॉ. दिनेश ठाकुर, एमएस, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 18:27 IST
Mandi News: मंडी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी अब लाठी लेकर करेंगे ड्यूटी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
