Noida News: वेतन नहीं मिलने पर सुरक्षा कर्मियों कर्मचारियों का हंगामा

फोटो -निवासियों ने कहा-मेंटेनेंस देने के बाद भी यह हाल, नई एजेंसी के चयन पर उठाए सवालमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स व किंग्सवुड सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर हंगामा किया। आरोप है कि पुरानी एजेंसी को हटा दिया गया है,लेकिन अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है। ऐसे में घर चलाने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने एनबीसीसी कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया और वेतन की मांग की। निवासियों ने बताया कि पुरानी एजेंसी को हटाकर नई एजेंसी का चयन किया गया है। वहीं पुरानी एजेंसी के कर्मचारियों का आरोप है कि उनका अभी करीब डेढ़ महीने का वेतन रुका हुआ है, जिसका भुगतान एनबीसीसी और अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने नहीं किया है। उन्होंने बताया कि एनबीसीसी के कर्मचारी और एओए के पदाधिकारी मिलने के लिए आए थे। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन के साथ-साथ उनके पीएफ का पैसा भी उन्हें नहीं दिया गया है। पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं मिलता है। उन्होंने पुलिस से भी लिखित शिकायत की है। बिना सहमति के नई एजेंसी के चयन का आरोप सोसाइटी निवासी दिलीप ने बताया कि अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन की ओर से निवाासियों से एजेंसी को बदलने से पहले कोई सहमति नहीं ली गई। ऑनलाइन माध्यम से नई एजेंसी का चयन कर लिया गया। जो गलत है। सोसाइटी के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही, रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा है। सभी लोग समय से मेंटेनेस का भुगतान कर रहे हैं, फिर भी कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: वेतन नहीं मिलने पर सुरक्षा कर्मियों कर्मचारियों का हंगामा #SecurityPersonnelCreateRuckusOverNon-paymentOfSalaries #SubahSamachar