आतंकियों की साजिश नाकाम: गणतंत्र दिवस से पहले बारामुला में सड़क किनारे मिला आईईडी, हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने समय रहते एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह आईईडी श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारामुला के पट्टनी क्षेत्र के तकिया टप्पर इलाके में सड़क किनारे लगाया गया था। आशंका है कि इसे संदिग्ध आतंकियों ने लगाया था। गश्त पर निकली सुरक्षाबलों की टीम ने आईईडी को समय रहते देख लिया, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक टीम आईईडी को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। यह घटना गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले सामने आई है, जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। इस बीच, आतंकियों द्वारा किसी भी तरह की साजिश को नाकाम करने के लिए कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबल लगातार गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आतंकियों की साजिश नाकाम: गणतंत्र दिवस से पहले बारामुला में सड़क किनारे मिला आईईडी, हाई अलर्ट #CityStates #Srinagar #BaramullaIed #JammuAndKashmirSecurity #Srinagar-baramullaHighway #IedRecovered #KashmirTerrorPlot #SubahSamachar