UP News: सुरक्षाबलों ने नेपाल बॉर्डर पर ब्रिटिश दंपती को किया गिरफ्तार, अवैध तरीके से भारत में घुस रहे थे
यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को पुलिस और एसएसबी ने दो ब्रिटिश दंपती को गिरफ्तार किया है। ये लोग अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रह थे। इनके पास से वैध प्रवेश दस्तावेज नहीं मिले हैं। पकड़े गए महिला और पुरुष दंपती बताए जा रहे हैं। इनमें पुरुष पाकिस्तानी मूल का बताया जा रहा है। सीमा पर सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबल काफी सख्ती बरत रहे हैं। गश्त के दौरान ये दोनों नागरिक अवैध तरीके से भारत में घुसते समय पकड़े गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:25 IST
UP News: सुरक्षाबलों ने नेपाल बॉर्डर पर ब्रिटिश दंपती को किया गिरफ्तार, अवैध तरीके से भारत में घुस रहे थे #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichPolice #SubahSamachar
