Jalandhar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ी

-पाकिस्तान की तरफ खेतों में नहीं आ रहे नजर किसान---संवाद न्यूज एजेंसीहुसैनीवाला बॉर्डर/फिरोजपुर। दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। देखने में आया है कि पाकिस्तान की तरफ किसान भी अपने खेतों में नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अभी तक सहमा हुआ है। उसे भय है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद भारत पाकिस्तान पर फिर से कोई कार्रवाई न कर दे। पाकिस्तान की तरफ बॉर्डर पर सन्नाटा छाया हुआ है। पाकिस्तान की तरफ फौज की गतिविधियां बढ़ने की बात कही जा रही है।सीमावर्ती गांवों के लोगों का कहना है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पाकिस्तानी किसान भी सीमा से सटे अपने खेतों में काम करते नजर नहीं आ रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि सीमा के किनारे बसे पाकिस्तानी गांवों के लोगों को भी पीछे कर दिया गया है। वहां पर फौज की गतिविधियां बढ़ने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान की सीमा से सटे गांवों से मस्जिद की आवाज आती थी वो भी कुछ दिनों से बंद हो गई है। बीएसएफ ने सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर 24 घंटे पाकिस्तान की तरफ होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पाकिस्तान के किसान अपने कृषि यंत्र जैसे ट्रैक्टर व हल के साथ खेतों में काम करते नजर आ रहे थे। दिल्ली ब्लास्ट के बाद वे दिखना बिल्कुल बंद हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ी #SecurityBeefedUpAtIndia-PakistanBorderAfterDelhiBlasts #SubahSamachar